ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% rindori01.s isongs output
\stitle{dostii jab kisii se kii jaae}
\lyrics{Rahat Indori}
\singers{Rahat Indori}



दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनो की भी राए ली जाए

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
अब कहाँ जा के साँस ली जाए

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
आज फिर कोई भूल की जाए

बोतलें खोल के तो पी बरसों
आज दिल खोल के भी पी जाए