ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% rkamil02.s isongs output
\stitle{dard kii had se guzaranaa to abhii baaqii hai}
\singers{Rashid Kamil #2}
दर्द की हद से गुज़रना तो अभी बाक़ी है
टूट कर मेरा बिखरना तो अभी बाक़ी है
पास आके मेरा दुख-दर्द बटानेवाले
मुझसे कतरा के गुज़रना तो अभी बाक़ी है
चंद शेरों में कहाँ ढलती है एहसास की आग
ग़म का ये रंग निखरना तो अभी बाक़ी है
रंग-ए-रुस्वाई सही शहर की दीवारों पर
नाम "ऱशिद" का उभरना तो अभी बाक़ी है