ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% rkhairabadi02.s isongs output
\stitle{vo kaun hai duniyaa me.n jise Gam nahii.n hotaa}
\singers{Riaz Khairabadi #2}
वो कौन है दुनिया में जिसे ग़म नहीं होता
किस घर में ख़ुशी होती है मातम नहीं होता
ऐसे भी हैं दुनिया में जिंहें ग़म नहीं होता
एक हम हैं हमारा ग़म कभी कम नहीं होता
क्या सुर्मा-भरी आँखों से आँसू नहीं बहते
क्या मेहंदी लगे हाथों से मातम नहीं होता
कुछ और भी होती हैं बिगड़ने की अदायेँ
पर मेरी समझ ये एक आलम नहीं होता