ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% rnanda01.s isongs output
\stitle{tamannaao.n ke bahalaave me.n aksar aa hii jaate hai.n}
\singers{Roshan Nanda}



तमन्नाओं के बहलावे में अक्सर आ ही जाते हैं
कभी हम चोट खाते हैं कभी हम मुस्कुराते हैं

हम अक्सर दोस्तों की बे-वफ़ाई सह तो लेते हैं
मगर हम जानते हैं दिल हमारे टूट जाते हैं

किसी के साथ जब बीते हुए लम्हों की याद आई
थकी आँखों में अश्कों के सितारे झिल-मिलते हैं