ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% roomani01.s isongs output
\stitle{sataa sataa ke hame.n ashk-baar karatii hai}

\singers{Wafa Roomani #1}


सता सता के हमें अश्क-बार करती है
तुम्हारी याद बहुत बेक़रार करती है

%[ashk-baar = tearful]

वो दिन जो साथ गुज़ारे थे प्यार के हमने
तलाश उन को नज़र बार बार करती है

गिला नहीं जो नसीबों ने कर दिया है जुदा
तेरी जुदाई भी अब हम को प्यार करती है

%[gilaa = complaint]

किनारे बैठ के जिस के किये थे क़ौल-ओ-क़रार
नदी वो अब भी तेरा इंतज़ार करती है

%[qaul = promises]