% rqureshi01.s isongs output
\stitle{jo chaahate ho so kahate ho chup rahane kii lazzat kyaa jaano}
\singers{Raza Qureshi #1}
% Contributed by Dinesh Shenoy
जो चाहते हो सो कहते हो चुप रहने की लज़्ज़त क्या जानो
ये राज़-ए-मुहब्बत है प्यारे तुम राज़-ए-मुहब्बत क्या जानो
अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ मैं छले की तपक समझाने को
इज़हार-ए-मुहब्बत करते हो एहसास-ए-मुहब्बत क्या जानो
क्या हुस्न की भीख भी होती है जब चुटकी चुटकी जुड़ती है
हम अहल-ए-गरज़ जाने इस को तुम साहिब-ए-दौलत क्या जनो
है फ़र्क़ बड़ा ऐ जान-ए-"ऱज़" दिल देने में दिल लेने में
उल्फ़त का त'अल्लुक़ जानते हो रिश्ते की नज़ाकत क्या जानो