ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% rsahri03.s isongs output
\stitle{ma.nzil na de charaaG na de hausalaa to de}
\lyrics{Rana Sahri}
\singers{Rana Sahri}
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
तिंके का ही सही तु मगर आसरा तो दे
मैं ने ये कब कहा के मेरे हक़ में हो जवाब
लेकिन ख़ामोश क्यूँ है तू कोई फ़ैसला तो दे
बरसों मैं तेरे नाम पे खाता रहा फ़रेब
मेरे ख़ुदा कहाँ है तू अपना पता तो दे
बेशक़ मेरे नसीब पे रख अपना इख़्तियार
लेकिन मेरे नसीब में क्या है बता तो दे