ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% saba02.s isongs output
\stitle{tere jalave ab mujhe har suu nazar aane lage}
\lyrics{Saba Afghani}
\singers{Saba Afghani}
तेरे जलवे अब मुझे हर सू नज़र आने लगे
काश ये भी हो के मुझ में तू नज़र आने लगे
इब्तदा ये थी के देखी थी ख़ुशी की एक झलक
इन्तहा ये है के ग़म हर सू नज़र आने लगे
बेक़रारी बढ़ते बढ़ते दिल की फ़ितरत बन गैइ
शायद अब तस्कीन का पहलू नज़र आने लगे
ख़त्म करदे अए 'Sअबा' अब शाम-ए-ग़म की दास्ताँ
देख उन आँखों में भी आँसू नज़र आने लगे