ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% sahar01.s isongs output
\stitle{aaye hai.n samajhaane log}
\singers{Mahendra Singh Bedi 'Sahar'}



आये हैं समझाने लोग
हैं कितने दीवाने लोग

दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता
क्यों जाते मैख़ाने लोग

जान के सब कुछ, कुछ भी न जाने
हैं कितने अंजाने लोग

वक़्त पे कम नहीं आते हैं
ये जाने पहचाने लोग

अब जब मुझको होश नहीं है
आये हैं समझाने लोग