ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sahir20.s isongs output
\stitle{teraa Khayaal dil se miTaayaa nahii.n abhii}
\singers{Sahir Ludhianvi #20}
% Contributed by Sudhanshu Ambiye
तेरा ख़याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेदर्द मैं ने तुझ को भुलाया नहीं अभी
कल तूने मुस्कुरा के जलाया था ख़ुद जिसे
सीने आ वो चराग़ बुझाया नहीं अभी
गर्दान को आज भी तेरे बाहों की याद है
चौखट से तेरी सर को उठाया नहीं अभी
बेहोश होके जळ तुझे होश आ गाया
मैं बदनसीब होश में आया नहीं अभी