ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% sahir23.s isongs output
\stitle{dekhaa to thaa yuu.N hii kisii Gafalat-shi'ar ne}
\singers{Sahir Ludhianvi #23}



देखा तो था यूँ ही किसी ग़फ़लत-शि'अर ने
दीवाना कर दिया दिल-ए-बे-इख़्तियार ने

ऐ आरज़ू के धुंदले ख़्वाबों जवाब दो
फिर किस की याद आई थी मुझ को पुकारने

तुम को ख़बर नहीं मगर इक सादालौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने

मैं और तुम से तर्क-ए-मोहब्बत की आरज़ू
दीवाना कर दिया है ग़म-ए-रोज़गार ने

अब ऐ दिल-ए-तबाह तेरा क्या ख़याल है
हम तो चले थे काकुल-ए-गेती सँवारने