ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sahir24.s isongs output
\stitle{Ab aaye.n yaa na aaye.n}
\singers{Sahir Ludhianvi #24}
अब आयें या न आयें इधर पूछते चलो
क्या चाहती है उन की नज़र पूछते चलो
हम से अगर है तर्क-ए-त'अल्लुक़ तो क्या हुआ
यारो कोई तो उन की ख़्बबर पूछते चलो
जो ख़ुद को कह रहे हैं कि मंज़िल शनास हैं
उन को भी क्या ख़बर है मगर पूछते चलो
किस मंज़िल-ए-मुराद की जानिब रवाँ हैं हम
ऐ रह-रवान-ए-ख़ाक-ब-सर पूछते चलो