ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sahir25.s isongs output
\stitle{I.ntezaar}
\singers{Sahir Ludhianvi #25}
चाँद मद्धम है आस्माँ चुप है
नींद की गोद में जहाँ चुप है
दूर वादी में दूधिया बादाल
झुक के पर्बत्को प्यार करते हैं
दिल में नाकाम हसरतें लेकर
हम तेरा इंतज़ार करते हैं
इन बहारों के साये में आ जा
फिर मोहब्बत जवाँ रहे न रहे
ज़िंदगी तेरे ना-मुरादों पर
कल तलक मेहरबाँ रहे न रहे
रोज़ की तरह आज भी तारे
सुबह की गर्द में न खो जायेँ
आ तेरे ग़म में जागती आँखें
कम से कम एक रात सो जायेँ
चाँद मद्धम है आस्माँ चुप है
नींद की गोद में जहाँ चुप है