ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% saif02.s isongs output
\stitle{raah aasaan ho ga_ii hogii}
\singers{Saifuddin Saif}



राह आसान हो गई होगी
जान पहचान हो गई होगी

फिर पलट कर निगाह नहीं आई
तुझ पे क़ुरबाँ हो गई होगी

तेरी ज़ुल्फ़ों को छेड़ती थी सबा
ख़ुद परेशाँ हो गई होगी

मौत से तेरे दर्द-मंदों की
मुश्किल आसान हो गई होगी

उन से भी छीन लोगे याद अपनी
जिनका इमान हो गई होगी

दिल की तस्कीन पूछते हैं आप
हाँ मेरी जान! हो गई होगी