ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sbihari01.s isongs output
\stitle{kahane ko bahut kuchh thaa magar kah nahii.n paaye}
\singers{Sajan Bihari #1}
कहने को बहुत कुछ था मगर कह नहीं पाये
समझा न मेरा ग़म कोई इस बात का ग़म है
फिर भी मेरे दिल कुछ तो वफ़ाओं की कसम है
आँखों में हों आंसू भी मगर बह नहीं पाये
फूलों से चमन आस्माँ तारों से भरा है
उम्मीद का दामन मेरा यादों से भरा है
क़िस्मत ने सितम ऐसे किये सह नहीं पाये