ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% seemab01.s isongs output
\stitle{ye kyaa jaane me.n jaanaa hai, jaate ho Khafaa hokar}
\lyrics{Seemab Akbarabadi}
\singers{Seemab Akbarabadi}



ये क्या जाने में जाना है, जाते हो ख़फ़ा होकर
मैं तब जानू मेरे दिल से चले जाओ जुदा होकर

क़यामत तक उड़ेगी दिल से उठकर ख़ाक आँखों तक
इसी रास्ते गया है हसरतों का काफ़िला होकर

तुम्हीं अब दर्द-ए-दिल के नाम से घबराए जाते हो
तुम्हीं तो दिल में शायद आए थे दर्द-ए-आशियाँ होकर

यूँ ही हम्दम घड़ी भर को मिला करते तो बहतर था
के दोनो वक़्त जैसे रोज़ मिलते हैं जुदा होकर