% seemab05.s isongs output
\stitle{naamaa gayaa ko_ii na ko_ii naamaabar gayaa}
\singers{Seemab Akbarabadi #5}
नामा गया कोई न कोई नामाबर गया
तेरी ख़बर न आई ज़माना गुज़र गया
%[naamaa = letter/message; naamaabar = messenger]
हँसता हूँ यूँ कि हिज्र की रातें गुज़र गईं
रोता हूँ यूँ कि लुत्फ़-ए-दुआ-ए-सहर गया
%[hijr = separation; lutf = joy; duaa = prayer; sahar = morning]
अब मुझ को है क़रार तो सब को क़रार है
दिल क्या ठहर गया कि ज़माना गुज़र गया
या रब नहीं मैं वाक़िफ़-ए-रुदाद-ए-ज़िंदगी
इतना ही याद है कि जिया और मर गया
%[vaaqif = acquainted with; rudaad = tale]