ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% seemab09.s isongs output
\stitle{baqadr-e-shauq iqaraar-e-vafaa kya}
\singers{Seemab Akbarabadi #9}
% Contributed by Sandeep Koul



बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्य
हमारे शौक़ की है इंतहा क्या

मुहब्बत का यही सब शगूल ठहरा
तो फिर आह-ए-रसा क्या ना-रसा क्या

दुआ दिल से जो निकले कारगर हो
यहाँ दिल ही नहीं दिल से दुआ क्या

दिल-ए-आफ़त-ज़दा का मुद्द'अ क्या
शिकस्ता-साज़ क्या उस की सज़ा क्या

सलामत दामन-ए-उम्मीद-ए-"Sएएमब"
मुहब्बत में किसी का आसरा क्या