ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% seemab10.s isongs output
\stitle{jannat jo mile laake maiKhaane me.n rakh denaa}
\singers{Seemab Akbarabadi #10}



जन्नत जो मिले लाके मैख़ाने में रख देना
क़ौसर मेरे छोटे से पैमाने में रख देना

%[qausar = river in heaven]

मय्यत न मेरी जा के वीराने में रख देना
पैमानों में दफ़्ना के मैख़ाने में रख देना

वो जिस से समझ जायें रुदाद मेरे ग़म की
ऐसा भी कोई टुकरा अफ़्साने में रख देना

%[rudaad = story; afsaanaa = tale]

सज्दों पे ना देना मुझ को अर्बाब-ए-हरम ताने
काबे का कोई पत्थर बुत-ख़ाने में रख देना

%[arbaab = friends; taane = sarcastic remarks]

"Sएएमब" ये क़ुद्रत का अदना सा करिश्मा है
ख़ामोश सी इक बिजली परवाने में रख देना

%[adanaa = small; karishmaa = miracle]