ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shad01.s isongs output
\stitle{tamannaao.n me.n ulajhaayaa gayaa huu.N}
\singers{Shad Azeemabadi}



तमन्नाओं में उलझाया गया हूँ
खिलौने देके बहलाया गया हूँ

हूँ इस कूचे में हर ज़र्रे से आगाह
इधर से मुद्दतों आया गया हूँ

%[aagaah = alert to]

दिल-ए-मुज़्तर से पूछ ऐ रौनक़-ए-बज़्म
मैं ख़ुद आया नहीं लाया गया हूँ

%[dil-e-muztar = impatient heart]

सवेरा है बहुत ऐ शोर-ए-महशर
अभी बेकार उठवाया गया हूँ

%[mahashar = Day of Judgement]

लह्द में क्यूँ न जाऊँ मूँह छुपाये
भरी महफ़िल से उठवाया गया हूँ

%[lahd = grave]

कुजा मैं और कुजा ऐ "षद" दुनिया
कहाँ से किस जगह लाया गया हूँ

%[kujaa = where]