% shad02.s isongs output
\stitle{Dhuu.NDhoge agar mulko.n mulko.n milane ke nahii.n naayaab hai.n ham}
\singers{Shad Azeemabadi #2}
% Contributed by Abhay Ghaisas
ढूँढोगे अगर मुल्कों मुल्कों मिलने के नहीं नायाब हैं हम
ताबीर है जिस की हसरत-ओ-ग़म ऐ हम-नफ़सो वो ख़्वाब हैं हम
%[naayaab = rare/difficult to find; taabiir = interpretation of dream]
मैं हैरत-ओ-हसरत का मारा ख़ामोश ख़ड़ा हूँ साहिल पे
दरिया-ए-मोहब्बत कहता है आ कुछ भी नहीं पायाब हैं हम
%[paayaab = shallow]
ऐ दर्द-ए-मोहब्बत कुछ तू ही बता अब तक ये मुअम्मा हल न हुआ
हम में हैं दिल-ए-बेताब निहाँ या आप दिल-ए-बेताब हैं हम
लाखों ही मुसाफ़िर चलते हैं मंज़िल पे पहुँचते हैं दो एक
ऐ अहल-ए-ज़माना क़दर करो नायाब न हों कामयाब हैं हम
%[kaamayaab = successful]
मुर्ग़ान-ए-क़फ़स को फूलों ने ऐ "षाद" ये क्या कहला भेजा है
आ जाओ जो तुम को आना हो ऐसे में अभी शादाब हैं हम
%[murGaan = birds; qafas = cage; shaadaab = fresh]