ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shahidi01.s isongs output
\stitle{abhii josh-e-bahaaraa.N dekhanaa hai}
\lyrics{Saeed Shahidi}
\singers{Saeed Shahidi}



अभी जोश-ए-बहाराँ देखना है
गरेबाँ को गरेबाँ देखना है

अँधेरे को कलेजे से लगा ले
अगर जश्न-ए-चराग़ाँ देखना है

न देखा जाएगा जलता नशेमन
मगर ता हद्द-ए-इम्का देखना है

अता कर उसको या रब दौलत-ए-ग़म
अगर इन्साँ को इन्साँ देखना है

"Sअएएद" फ़स्ल-ए-गुल हो ख़िज़ाँ हो
ब हर सूरत  गुलिस्ताँ देखना है