ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shahidi02.s isongs output
\stitle{mashq-e-sitam faramaate rahiye}
\lyrics{Saeed Shahidi}
\singers{Saeed Shahidi}
मश्क़-ए-सितम फ़रमाते रहिये
यूँ ही मुझे तड़पाते रहिये
प्यासों को तरसाते रहिये
जाम यूँ ही छलकाते रहिये
क़दमों में आ जाएगा साहिल
तूफ़ाँ से टकराते रहिये
नज़्में जहाँ उलझे तो उलझे
ज़ुल्फ़ों को सुलझाते रहिये
फ़स्ल-ए-बहाराँ रूठ ना जाए
सहन-ए-चमन में आते रहिये