ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shahidi03.s isongs output
\stitle{kaise sukuun paauu.N tujhe dekhane ke baad}
\singers{Saeed Shahidi}
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
अब क्या ग़ज़ल सुनौउँ तुझे देखने के बाद
आवाज़ दें रही है मेरी ज़िंदगी मुझे
जाऊँ मैं या न जाऊँ तुझे देखने के बाद
काबे का एहतराम भी मेरी नज़र में है
सर किस तरफ़ झुकाऊँ तुझे देखने के बाद
तेरी निगह-ए-मस्त ने मखनूर कर दिया
क्या मैकदे को जाऊँ तुझे देखने के बाद
नज़रों में ताब-ए-दीद ही बाक़ी नहीं रही
किस से नज़र मिलाऊँ तुझे देखने के बाद