ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shahjahanpuri01.s isongs output
\stitle{miT gayaa jab miTane vaalaa phir salaam aayaa to kyaa}
\singers{Dil Shahjahanpuri #1}



मिट गया जब मिटने वाला फिर सलाम आया तो क्या
दिल की बर्बादी के बाद उन का पयाम आया तो क्या

%[payaam = message]

छुट गईं नब्ज़ें उम्मिदें देने वाली हैं जवाब
अब उधर से नामाबर लेके पयाम आया तो क्या

%[naamaabar = messenger]

आज ही मिटना था ऐ दिल हसरत-ए-दीदार में
तू मेरी नाकामियों के बाद काम आया तो क्या

%[hasarat-e-diidaar = desire to see]

काश अपनी ज़िंदगी में हम ये मंज़र देखते
अब सर-ए-तुर्बत कोई महशर-ख़िराम आया तो क्या

%[turbat = tomb; mahashar = day of judgement; Kiraam = walk (style of)]

साँस उखड़ी आस टूटी छा गया जब रंग-ए-यास
नामाबर लाया तो क्या ख़त मेरे नाम आया तो क्या

मिल गया वो ख़ाक में जिस दिल में था अर्मान-ए-दीद
अब कोई ख़ुर्शीद-वश बाला-ए-बाम आया तो क्या

%[Kurshiid-vash = sun-like face (one's beloved)]