ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shahryar04.s isongs output
\stitle{dil chiiz kyaa hai aap merii jaan liijiye}
\lyrics{Shahryar}
\singers{Shahryar}



दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिये
बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये

इस अंजुमन में आपको आना है बार बार
दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिये

माना के दोस्तों को नहीं दोस्ती का ख़्वास
लेकिन ये क्या के ग़ैर का एहसान लीजिये

कहिये तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये