ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shahryar09.s isongs output
\stitle{kis-kis tarah se mujhako na rusvaa kiyaa gayaa}
\lyrics{Shahryar}
\singers{Shahryar}
किस-किस तरह से मुझको न रुस्वा किया गया
ग़ैरों का नाम मेरे लहू से लिखा गया
निकला था मैं सदा-ए-जरस की तलाश में
भूले से इस सुकूत के सेहरा में आ गया
%[jaras = bell; sukuut = silence]
क्यों आज उसका ज़िक्र मुझे ख़ुश न कर सका
क्यों अज्ज उसका नाम मेरा दिल दुखा गया
इस हादसे को सुनके करेगा यक़ीं कोई
सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया