ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shahryar10.s isongs output
\stitle{kabhii kisii ko muqammil jahaa.N nahii.n milataa}
\lyrics{Shahryar}
\singers{Shahryar}
कभी किसी को मुक़म्मिल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता
जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है
ज़ुबाँ मिली है मगर हम ज़ुबाँ नहीं मिलता
बुझा सका है भला कौन वक़्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमें धुआँ नहीं मिलता
तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता