ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shahryar11.s isongs output
\stitle{aise hijr ke mausam ab kab aate hai.n}
\singers{Shahryar}
% Additions by Fayaz Razvi
ऐसे हिज्र के मौसम अब कब आते हैं
तेरे अलावा याद हमें सब आते हैं
जज़्ब करे क्यों रेत हमारे अश्कों को
तेरा दामन तर करने अब आते हैं
अब वो सफ़र की ताब नहीं बाक़ी वरना
हम को बुलावे दश्त से जब तब आते हैं
जागती आँखों से भी देखो दुनिया को
ख़्वाबों का क्या है वो हर शब आते हैं
काग़ज़ की कश्ती में दरिया पार किया
देखो हम को क्या क्या करतब आते हैं