% shakil02.s isongs output
\stitle{mere ham-nafas, mere ham-navaa, mujhe dost banake daGaa na de}
\lyrics{Shakeel Badayuni}
\singers{Shakeel Badayuni}
मेरे हम-नफ़स, मेरे हम-नवा, मुझे दोस्त बनके दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ_वलब, मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे
%[jaa.N_valab = death, dead]
मेरे दाग़-ए-दिल से है रौशनी, उसी रौशनी से है ज़िंदगी
मुझे डर है अये मेरे चारागर, ये चराग़ तू ही बुझा न दे
%[chaaraagar = physician]
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर, तेरा क्या भरोसा है चारागर
ये तेरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर, मेरा दर्द और बड़ा न दे
%[muKtasar = brief]
मेरा अज़्म इतना बलंद है के पराये शोलों का डर नहीं
मुझे ख़ौफ़ आतिश-ए-गुल से है, ये कहीं चमन को जला न दे
%[sholo.n = balls of fire; aatish = fire]
वो उठे हैं लेके होम-ओ-सुबू, अरेय ओ 'षकेएल' कहाँ है तू
तेरा जाम लेने को बज़्म में कोई और हाथ बड़ा न दे
%[hom = burnt offering; subu = wine cup]