% shakil04.s isongs output
\stitle{Khush huu.N ki meraa husn-e-talab kaam to aayaa}
\lyrics{Shakeel Badayuni}
\singers{Shakeel Badayuni}
ख़ुश हूँ कि मेरा हुस्न-ए-तलब काम तो आया
ख़ाली ही सही मेरी तरफ़ जाम तो आया
%[talab = pursuit; jaam = wineglass]
काफ़ी है मेरे दिल कि तसल्ली को यही बात
आप आ न सके आप का पैग़ाम तो आया
अपनों ने नज़र फेरी तो दिल ने तो दिया साथ
दुनिया में कोई दोस्त मेरे काम तो आया
वो सुबह का एहसास हो याँ मेरी कशिश हो
डूबा हुअ ख़ुर्शीद सर-ए-बाम तो आया
%[kashish = strife; Kurshiid = sun; baam = morning]
लोग उन से ये कहते हैं कि कितने हैं "षकेएल" आप
इस हुस्न के सदक़े में मेरा नाम तो आया