ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shakil12.s isongs output
\stitle{ye aish-o-tarab ke matavaale bekaar kii baate.n karate hai.n}
\singers{Shakeel Badayuni #12}
% Contributed by Akshay Chopra



ये ऐश-ओ-तरब के मतवाले बेकार की बातें करते हैं
पायल के ग़मों का इल्म नहीं झंकार की बातें करते हैं

नाहक है हवस के बंदों को नज़्ज़ारा-ए-फ़ितरत का दावा
आँखों में नहीं है बेताबी दीदार की बातें करते हैं

कहते हैं उंहीं को दुश्मन-ए-दिल नाम उंहीं का नासेह भी
वो लोग जो रह कर साहिल पर मझधार की बातें करते हैं

पहुँचे हैं जो अपनी मंज़िल पर उन को तो नहीं कुछ नाज़-ए-सफ़र
चलने का जिंहें मक़दूर नहीं रफ़्तार की बातें करते हैं