ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shakil15.s isongs output
\stitle{shaayad aaGaaz huaa phir kisii afasaane kaa}
\singers{Shakeel Badayuni #15}



शायद आग़ाज़ हुआ फिर किसी अफ़साने का
हुक्म आदम को है जन्नत से निकल जाने का

%[aaGaaz = beginning]

उन से कुछ कह तो रहा हूँ मगर अल्लाह न करे
वो भी मफ़हूम न समझे मेरे अफ़साने का

%[mafahuum = meaning]

देखना देखना ये हज़रत-ए-वाइज़ ही न हों
रास्ता पूछ रहा है कोई मैख़ाने का

बेत'अल्लुक़ तेरे आगे से गुज़र जाता हूँ
ये भी एक हुस्न-ए-तलब है तेरे दीवाने का

%[beta'alluq = without acknowledgement; husn-e-talab = way of wanting/desiring]

हश्र तक गर्मी-ए-हंगामा-ए-हस्ती है "षकेएल"
सिल-सिला ख़त्म न होगा मेरे अफ़साने का

%[hashr = day of judgement]