ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shamim04.s isongs output
\stitle{raham ai Gam-e-jaanaa.N baat aa ga_ii yaa.N tak}
\singers{Shamim Jaipuri #4}



रहम ऐ ग़म-ए-जानाँ बात आ गई याँ तक
दश्त-ए-गर्दिशी-ए-दौराँ और मेरे गरेबाँ तक

हमसफ़ीर फिर कोई हादसा हुआ शायद
इक सजब उदासी है गुल्सिताँ से ज़िंदाँ तक

इक हम ही लगायेंगे ख़ार-ओ-ख़स को सीने से
वरना सन चमन में हैं मौसम-ए-बहाराँ तक

मेरे दस्तक-ए-वहशत को आज रोक लो वरना
फ़ासला बहुत कम हैहाथ से गरेबाँ तक

है "षमिम" अज़ल ही से सिल-सिला मुहब्बत का
हल्क़ा-ए-सिलासिल से गेसू-ए-परेशाँ तक