ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shamim06.s isongs output
\stitle{aaj mere shab-e-furqat kii sahar aa_ii hai}
\singers{Shamim Jaipuri #6}



आज मेरे शब-ए-फ़ुर्क़त की सहर आई है
मुद्दतों बाद तेरी राहगुज़र आई है

देख तो लीजिये मेरे ख़ून-ए-तमन्ना कि बहार
जिस की सुर्ख़ी मेरी आँखों में उतर आई है

तूने तो तर्क-ए-मुहब्बत की क़सम खाई थी
क्यों तेरी आँख मुझे देख के भर आई है

उन के पैराहन-ए-रंगीं की महक है इस में
आज क्या बाद-ए-सबा होएक उधर आई है

इस में कुछ उन की जफ़ायेँ भी तो शामिल हैं "षमिम"
बेवफ़ाई की जो तोहमत मेरे सर आई है