ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shauq01.s isongs output
\stitle{ishq me.n hamane ye kamaa_ii kii}
\singers{Mirza Shauq}



इश्क़ में हमने ये कमाई की
दिल दिया ग़म से आशनाई की

देख लो आज हमको जी भर के
कोई आता नहीं है फिर मर के

गो ठिकाने नहीं है होश-ओ-हवास
इतना कहने को है बुलाया पास

दौर-ए-आलाम से नामुराद चले
दिल में लेके तुम्हारी याद चले

फिर हम उठने लगे बिठालो तुम
फिर बिगड़ जाएँ हम मनालो तुम

हश्र तक होगी फिर ये बात कहाँ
तुम कहाँ हम कहाँ ये रात कहाँ

देख लो आज हमको जी भर के
कोई आता नहीं है फिर मर के