ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shaz01.s isongs output
\stitle{mere nasiib ne jab mujhase intaqaam liyaa}
\lyrics{Shaz Tamkanat}
\singers{Shaz Tamkanat}
मेरे नसीब ने जब मुझसे इन्तक़ाम लिया
कहाँ कहाँ तेरी यादों ने हाथ थाम लिया
फ़ज़ा की आँख भर आई हवा का रंग उड़ा
सकूत-ए-शाम ने चुपके से तेरा नाम लिया
%[fazaa = vast expanse; sakuut = silence]
वो मैं नहीं था एक हर्फ़ भी न कह पया
वो बेबसी थी के जिस ने तेरा सलाम लिया
हर एक ख़ुशी ने तेरे ग़म की आबरू रखली
हर एक ख़ुशी से तेरे ग़म ने इन्तेक़ाम लिया