ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shefta01.s isongs output
\stitle{dil liyaa jis ne bevafaa_ii kii}
\singers{Shefta #1}
दिल लिया जिस ने बेवफ़ाई की
रस्म है क्या ये दिल-रुबाई की
तुम को अंदेशा-ए-गिरफ़्तारी है
याँ तवक़्क़ो नहीं रिहाई की
वस्ल में किस तरह हूँ शादि-ए-मर्ग
मुझ को ताक़त नहीं जुदाई की
एक दिन तेरे घर में आना है
बख़्त-ए-ताले ने गर रसाई की
दिल लगाया सो नासहों को क्या
बात जो अपने जी में आई, की
"षेफ़्त" वो कि जिस ने सारी उम्र
दीन-दारी-ओ-पारसाई की