ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shehzad04.s isongs output
\stitle{apanii tasviir ko aa.Nkho.n se lagataa kyaa hai}
\lyrics{Shehzad Ahmed}
\singers{Shehzad Ahmed}



अपनी तस्वीर को आँखों से लगता क्या है
इक नज़र मेरी तरफ़ देख, तेरा जाता क्या है

मेरी रुसवाई में तू भी है बराबर का शरीक
मेरे क़िस्से मेरे यारों को सुनाता क्या है

%[rusavaa_ii = notoriety; shariik = to be a part of]

पास रहकर भी न पहचान सका तू मुझको
दूर से देख कर अब हाथ हिलाता क्या है

सफ़र-ए-शौक़ में क्यों काँपते हैं पाँव तेरे
दूर से देख कर अब हाथ उठाता क्या है


णोते: ठे सेचोन्द मिस्र ओफ़ थिस शेर इस अल्मोस्त इदेन्तिचल तो थे सेचोन्द मिस्र ओफ़ थे शेर प्रेचेदिन्ग इत. ईत मय बे अ चोइन्चिदेन्चे. Wहत इस मोरे लिकेल्य इस थत थे सिन्गेर मोदिफ़िएद थे वोर्द्स ओफ़ थे शेर तो मके इत एअसिएर फ़ोर थे गेनेरल पुब्लिच तो फ़ोल्लोव. बुत ई मय बे मिस्तकेन अस थे गेनेरल मेअनिन्ग ओफ़ थे त्वो अशार अरे क़ुइते दिफ़्फ़ेरेन्त.

उम्र भर अपने गिरेबाँ से उलझने वाले
तू मुझे मेरे साये से डराता क्या है

%[girebaa.N = technically means the collar of a shirt but generally refers to a person's clothing/body]

मर गये प्यास के मारे तो उठा अब्र-ए-करम
बुझ गई बज़्म तो अब शम जलाता क्या है

मैं तेरा कुछ भी नहीं हूँ, मगर इतना तो बता
देख कर मुझको तेरे ज़ेहन में आता क्या है

%[zehan = mind]