ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sheri02.s isongs output
\stitle{un se hame.n kuchh kaam nahii.n hai}
\singers{Sheri Bhopali #2}
उन से हमें कुछ काम नहीं है
दिल को मगर आराम नहीं है
मेरी तबाही मेरा मुक़द्दर
आप पे कुछ इल्ज़ाम नहीं है
इश्क़ है ऐसा आलम जिस में
सुबह नहीं है शाम नहीं है
%[aalam = state]
हुस्न के जल्वे माँगने वालो
इश्क़ की दौलत आम नहीं है
%[aam = common]
हम को न अपना कह के पुकारो
ये तो हमारा नाम नहीं है
इतना भी क्या "षेरि" से तकल्लुफ़
ऐसा तो वो बदनाम नहीं है