ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shirani02.s isongs output
\stitle{merii shaam-e-Gam ko vo bahalaa rahe hai.n}
\lyrics{Akhtar Shirani}
\singers{Akhtar Shirani}



मेरी शाम-ए-ग़म को वो बहला रहे हैं
लिखा है ये ख़त में कि हम आ रहे हैं

ठहर जा ज़रा और दर्द-ए-फ़ुर्क़त
हमारे तसव्वुर में वो आ रहे हैं

%[dard-e-furqat = sorrow of parting]

ग़म-ए-आक़बत है न फ़िक्र-ए-ज़माना
पिये जा रहे हैं, जिये जा रहे हैं

%[aaqabat = life after death]

नहीं शिकवा-ए-तश्नगी मयकशों को
वो आँखों से मैख़ाने बरसा रहे हैं

वो रश्क-ए-बहार  आनेवाला है "आख्तर"
कँवल हसरतों के खिले जा रहे हैं

%[rashk = envy]