% shirani05.s isongs output
\stitle{jo bhii buraa bhalaa hai allaah jaanataa hai}
\lyrics{Akhtar Shirani}
\singers{Akhtar Shirani}
जो भी बुरा भला है अल्लाह जानता है
बंदे के दिल में क्या है अल्लाह जानता है
ये फ़र्श-ओ-अर्श क्या है अल्लह जन्त है
पर्दों में क्या छुपा है अल्लाह जानता है
जाकर जहाँ से कोई वापस नहीं है आता
वो कौन सी जगा है अल्लाह जानता है
नेकी-बदी को अपने कितना ही तू छुपाये
अल्लाह को सब पता है अल्लाह जानता है
ये धूप-छओं देखो ये सुबह-शाम देखो
सब क्यूँ ये हो रह है अल्लाह जानता है
किस्मत के नाम को तो सब जानते हैं लेकिन
किस्मत में क्या लिखा है अल्लाह जानता है