% shirani10.s isongs output
\stitle{mastaanaa piye jaa yuu.N hii mastaanaa piye jaa}
\singers{Akhtar Sheerani #10}
मस्ताना पिये जा यूँ ही मस्ताना पिये जा
पैमाना तो क्या चीज़ है मैख़ाना पिये जा
कर गर्क़ मय-ओ-जाम ग़म-ए-गर्दिश-ए-अय्याम
अब ऐ दिल-ए-नाकाम तू मैख़ाना पिये जा
%[garq = drown; Gam-e-gardish-e-ayyaam = sorrow of everyday life]
मय-नोशी के आदाब से आगाह नहीं तू
जिस तरह कहे साक़ी-ए-मैख़ाना पिये जा
%[may-noshii = drinking; aadaab = ways/traditions/rituals; aagaah = acquainted with]
इस बस्ती में है वहशत-ए-मस्ती ही से हस्ती
दीवाना बन और बादा-ए-दीवाना पिये जा
मैख़ाने के हंगामें हैं कुछ देर के मेहमाँ
है सुबह क़रीब "आख्तर" दिवाना पिये जा