ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% shoshiarpuri02.s isongs output
\stitle{tumane suulii pe laTake jise dekhaa hogaa}
\singers{Sahir Hoshiarpuri #2}
तुमने सूली पे लटके जिसे देखा होगा
वक़्त आयेगा वही शख़्स मसीहा होगा
ख़्वाब देखा या कि सहरा में बसेरा होगा
क्या ख़बर थी कि यही ख़्वाब तो साया होगा
मैं फ़िज़ाओं में बिखर जाऊँगा ख़ुश्बू बन कर
रंग होगा न बदन होगा न चेहरा होगा