ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% shoshiarpuri03.s isongs output
\stitle{ishq kyaa chiiz hai ye puuchhiye paravaane se}
\singers{Sahir Hoshiarpuri #3}



इश्क़ क्या चीज़ है ये पूछिये परवाने से
ज़िंदगी जिस को मयस्सर हुई जल जाने से

मौत का ख़ौफ़ हो क्या इश्क़ के दीवाने को
मौत ख़ुद काँपती है इश्क़ के दीवाने से

हो गया ढेर वहीं आह भी निकली न कोई
जाने क्या बात कही शमा ने परवाने से

हुस्न बे-इश्क़ कहीं रह नहीं सकता ज़िंदा
बुझ गई शमा भी परवाने के जल जाने से

खाये जाती है नदामत मुझे इस ग़फ़लत की
होश में आ के चला आया हूँ मयख़ाने से

%[nadaamat = shame; Gafalat = neglect]

कर दिया गर्दिश-ए-अय्याम ने रुस्वा "Sअहिर"
मुझ को शिकवा है यगाने से न बेगाने से

%[garidh-e-ayyaam = cycle of time; yagaane = friends]