ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% siddiqui02.s isongs output
\stitle{ek vaadaa hai kisii kaa jo vafaa hotaa nahii.n}
\singers{Sagar Siddiqui #2}



एक वादा है किसी का जो वफ़ा होता नहीं
मर-मरी तारों भरी रातों में क्या होता नहीं

जी में आता है उलट दें उन के चेहरे से नक़ाब
हौसला करते हैं लेकिन हौसला होता नहीं

शम्मा जिस की आबरू पर जान दे दे झूम कर
वो पतंगा जल तो जाता है फ़ना होता नहीं