ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% siddiqui09.s isongs output
\stitle{bhuulii hu_ii sadaa huu.N mujhe yaad kiijiye}
\singers{Sagar Siddiqui #9}
तेरे दामन की हवा माँगते हैं
हम भी जीने की दुआ माँगते हैं
मुत्रिबो कोई अछूता नग़्मा
साज़ आहंग-ओ-सदा माँगते हैं
माह-ओ-अंजुम के झरोके अक्सर
किसी के आरिज़ की दुआ माँगते हैं
फिर पतंगों में ख़ुदाई जागी
शोले हश्र-नुमा माँगते हैं
बंदा-परवर कोई ख़ैरात नहीं
हम वफ़ाओं का सिला माँगते हैं
मैकदा हो के कलीसा "Sअगर"
सारी दुनिया का भला माँगते हैं