ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% sikri01.s isongs output
\stitle{aap se gilaa aap kii qasam}
\singers{Saba Sikri}



आप से गिला आप की क़सम
सोचते रहें कर न सके हम

उस की क्या ख़ता लदवा है ग़म
क्यूँ गिला करें चारागर से हम

ये नवाज़िशें और ये करम
फ़र्त-व-शौक़ से मर न जाये हम

खेँचते रहे उम्र भर मुझे
एल तरफ़ ख़ुदा एक तरफ़ सनम

ये अगर नहीं यार की गली
चलते चलते क्यूँ रुक गये क़दम