ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% sikri02.s isongs output
\stitle{mere qariib na aao ki mai.n sharaabii huu.N}
\singers{Saba Sikri}



मेरे क़रीब न आओ कि मैं शराबी हूँ
मेरा शऊफ़ जगाओ कि मैं शराबी हूँ

ज़माने भर की निगाहों से गिर चुका हूँ मैं
नज़र से तुम न गिराओ कि मैं शराबी हूँ

ये अर्ज़ करता हूँ गिर के ख़ुलूस वालों से
उठा सको तो उठाओ कि मैं शराबी हूँ

तुम्हारी आँख से भर लूँ सुरूर आँखों में
नज़र नज़र से मिलाओ कि मैं शराबी हूँ