ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% sikri03.s isongs output
\stitle{aaj phir un kaa saamanaa hogaa}
\singers{Saba Sikri #3}
आज फिर उन का सामना होगा
क्या पता उस के बाद क्या होगा
आसमाँ रो रहा है दो दिन से
आप ने कुछ कहा सुना होगा
दो क़दम पर सही तेरा कूचा
ये भी सदियों का फ़ासला होगा
घर जलता है रौशनी के लिये
कोई मुझसा भी दिल जला होगा